उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सस्ती शराब का AAP ने किया विरोध, बोली- युवाओं को नशे की लत लगाकर रोजगार के रास्ते से भटकाया जा रहा

उत्तराखंड में शराब सस्ती होने का विरोध जारी है. आज देहरादून में आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मामले में धामी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. आप का कहना है कि सरकार शराब को सस्ती करके नौजवानों को नशे की तरफ धकेलने का काम कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 3:38 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में आज मंगलवार चार अप्रैल को आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड सरकार के उस फैसले का विरोध किया है, जिसमें शराब को सस्ती किया गया है. आप कार्यकर्ताओं ने भूरा चौक पर शराब की दुकान के पास सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने ठेले पर घरेलू गैस सिलेंडर रखकर महंगाई का भी विरोध किया. आप कार्यकर्ताओं ने दूध महंगा और शराब सस्ती किए जाने के विरोध स्वरूप लोगों को दूध परोसकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला किया. प्रदर्शनकारियों ने दूध से नाता जोड़ो, शराब से नाता तोड़ो. शराब सस्ती बिजली महंगी, सस्ती शराब, महंगा तेल जैसी नारेबाजी करके अपना आक्रोश प्रकट किया.
पढ़ें-रिद्वार में व्यापारियों ने डमरू बजाकर किया पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट का विरोध, हाईकोर्ट जाने की चेतावनी

इस दौरान पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार शराब सस्ती करके युवा पीढ़ी को नशे में डुबाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में उम्मीद की जा रही थी कि लोगों को महंगाई से निजात मिलेगी. यह भी उम्मीद की जा रही थी कि सरकार नई योजनाएं लाएगी और इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा. लेकिन राज्य की धामी सरकार ने वित्तीय वर्ष के पहले दिन आम जनमानस के सरोकारों से जुड़ी मूलभूत जरूरतें बिजली, पानी, बस के किराए, टोल टैक्स, खाद्य सामग्री और दूध के दाम बढ़ा दिए हैं, लेकिन शराब सस्ती कर दी.

आप का कहना है कि ऐसा करके सरकार ने राज्य के बेरोजगार नौजवानों के दिलों पर चोट करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार एक साजिश के तहत युवाओं में नशे की लत लगा रही है, ताकि राज्य का नौजवान रोजगार नहीं मांग सके. आम आदमी पार्टी नौजवानों के विरोध में लिए गए सरकार के इस निर्णय की तीखी भर्त्सना करती है.

बिष्ट ने कहा कि आज रसोई गैस के दाम बढ़ने से आम जनमानस को चूल्हे जलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, लेकिन सरकार महंगाई से लोगों को राहत देने की बजाय शराब सस्ती कर रही है. इसके खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके सरकार को यह जताने की कोशिश की गई है कि सरकार इस जनविरोधी फैसले को तत्काल वापस ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details