उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिवालिक नगर पालिका में हुए घोटाले की SIT जांच की मांग, AAP ने सीएम को भेजा ज्ञापन - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार जिले की शिवालिक नगर पालिका में कुंभ के दौरान सफाई कर्मचारियों के भुगतान को लेकर हुए घोटाले की एसआईटी जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया. साथ ही इस मामले में मुख्यमंत्री को भी एक ज्ञापन भेजा है.

AAP protest
आम आदमी पार्टी.

By

Published : Apr 6, 2022, 3:21 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में पिछले साल 2021 में आयोजित किया गया महाकुंभ आए दिन सवालों के घेरे में है. हरिद्वार महाकुंभ के आयोजन में विपक्ष लगातार सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप लगाता रहता है. वहीं अब शिवालिक नगर पालिका में कथित सफाई कर्मचारियों के भुगतान को लेकर हुआ घोटाले में आम आदमी पार्ट ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की है.

इसी को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पूरे मामले की एसआईटी जांच के लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भी भेजा है. इसके साथ ही हेमा भंडारी ने शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पर घोटाले का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है.
पढ़ें-उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया BJP स्थापना दिवस, CM धामी बोले - सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम, संकल्प मानकर आगे बढ़ेंगे

हेमा भंडारी ने कहा कि कुंभ मेला करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, लेकिन इसी कुंभ में कोरोना टेस्ट, कृत्रिम घास और चौराहों के सौंदर्यीकरण के नाम पर जमकर सरकारी धन की लूट हुई है. आम आदमी पार्टी शुरू से ही इन घोटालों के खिलाफ आवाजा उठाती रही है.

हेमा भंडारी का आरोप है कि शिवालिक नगर पालिका में कुंभ के दौरान सफाई कर्मचारियों की फर्जी नियुक्तियां दिखाकर भुगतान किया गया है, जो दस्तावेज भी नहीं है. इसके पता चलता है कि शिवालिक नगर पालिका में कितने बड़े स्तर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच अभी तक पूरी नही हो पाई है.

पढ़ें-BJP स्थापना दिवस पर यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले CM धामी, कहा- 'हर राज्य लागू करें ये कानून'

इस मामले में पालिकाध्यक्ष से लेकर पालिका अधिकारी सहित अहमदाबाद की कंपनी संलिप्त है, जो जांच में सहयोग नहीं कर रही. इसलिए आम आदमी पार्टी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर एसआईटी जांच की मांग कर रही है, ताकि जनता की कमाई के बंदरबाट की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त सजा मिल सके.

इस मामले में आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया सहप्रभारी अनिल सती ने कहा कि एक तरफ जनता महंगाई से त्रस्त है. वहीं अधिकारी सरकारी धन की बंदरबाट में लगे हैं. मेले के दौरान 17 मार्च 2021 को शिवालिक नगर पालिका और अहमदाबाद की कंपनी के बीच एक अनुबंध हुआ था, जिसके अनुसार सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. इन नियुक्तियों में भारी अनियमिताएं मिली है, दास्तावेजों को मिलान भी नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details