हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में पिछले साल 2021 में आयोजित किया गया महाकुंभ आए दिन सवालों के घेरे में है. हरिद्वार महाकुंभ के आयोजन में विपक्ष लगातार सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप लगाता रहता है. वहीं अब शिवालिक नगर पालिका में कथित सफाई कर्मचारियों के भुगतान को लेकर हुआ घोटाले में आम आदमी पार्ट ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की है.
इसी को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पूरे मामले की एसआईटी जांच के लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भी भेजा है. इसके साथ ही हेमा भंडारी ने शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पर घोटाले का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है.
पढ़ें-उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया BJP स्थापना दिवस, CM धामी बोले - सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम, संकल्प मानकर आगे बढ़ेंगे
हेमा भंडारी ने कहा कि कुंभ मेला करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, लेकिन इसी कुंभ में कोरोना टेस्ट, कृत्रिम घास और चौराहों के सौंदर्यीकरण के नाम पर जमकर सरकारी धन की लूट हुई है. आम आदमी पार्टी शुरू से ही इन घोटालों के खिलाफ आवाजा उठाती रही है.