देहरादून: देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने की मांग तूल पकड़ने लगी है. अब इस कड़ी में आम आदमी पार्टी भी तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में उतर आयी है. आप ने देवस्थानम बोर्ड को तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूकों से खिलवाड़ बताया है. साथ ही सरकार को चेताया है कि आप बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर अपना आंदोलन जारी रखेगी. चाहे इसके लिए उन्हें जेल ही क्यों ना जाना पड़े.
आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि देवस्थानम बोर्ड भाजपा की तानाशाह सरकार द्वारा एकतरफा थोपा गया निर्णय है. आम आदमी पार्टी इसे तत्काल भंग करने की मांग करती है. हम सरकार को बताना चाहते हैं कि बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आप का आंदोलन जारी रहेगा. चाहे इसके लिए कार्यकर्ताओं को जेल ही क्यों ना जाना पड़े.
ये भी पढ़ें:PM मोदी का केदारनाथ दौरा रचेगा धार्मिक इतिहास, चुनाव से कोई मतलब नहीं- कौशिक
उन्होंने कहा कि आज हमारा पंडा पुरोहित समाज पीड़ा में है. उन पर अत्याचार किया जा रहा है. जिसे आम आदमी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का समर्थन आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने भी किया है. उन्होंने केदारनाथ पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की.
पिरशाली ने कहा आज मुख्यमंत्री धामी भी केदारनाथ पहुंचे. जहां कर्नल अजय कोठियाल ने उनसे मुलाकात करनी चाही, लेकिन सीएम उनसे नहीं मिले. ऐसे में कर्नल कोठियाल का कहना है कि जरूर कोई कारण होगा, तभी मुख्यमंत्री धामी हमसे नहीं मिलना चाहते हैं. उन्होंने कहा हो सकता है कि मुख्यमंत्री देवस्थानम बोर्ड की वजह से नहीं मिले, लेकिन यदि सीएम उनसे बात करते तो देवस्थानम बोर्ड को लेकर पंडा पुरोहितों के हित में कोई अच्छा निर्णय निकाला जा सकता था.