उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आप सांसद भगवंत मान का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा, निकालेंगे किसान न्याय यात्रा - उत्तराखंड में किसानों को संबोधित करेंगे भगवंत मान

आप सांसद भगवंत मान उत्तराखंड में किसानों की जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार की तानाशाही का विरोध करेंगे. भगवंत मान 29 और 30 दिसंबर को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में किसान न्याय यात्रा निकलेंगे.

आप नेता
आप नेता

By

Published : Dec 26, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 4:10 PM IST

देहरादून: आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. यही कारण है कि किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान आप सांसद मान उधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग जगहों पर कृषि बिलों का विरोध कर किसान न्याय यात्रा निकालकर जनसभा को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड आप की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग इसकी जानकारी दी.

आप सांसद भगवंत मान को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा.

पढ़ें-उत्तराखंड की पहली वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी का अनूप शाह ने किया उद्घाटन

प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए तानाशाही पर उतरी आई है. इसलिए उत्तराखंड में भी किसानों को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भगवंत मान किसान यात्रा और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने बताया कि पहले दिन यानी 29 दिसंबर को सांसद भगवंत मान काशीपुर, बाजपुर और रुद्रपुर किसान न्याय यात्रा और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अगले दिन यानी 30 दिसंबर को सांसद मान नानकमत्ता साहिब और खटीमा में भी कई जगह किसान यात्रा और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Dec 26, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details