देहरादून:आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं ने टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी की गुमशुदगी (Missing of Tehri MP Mala Rajya Lakshmi) दर्ज कराने को लेकर तहरीर दी है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी के नेतृत्व में नेहरू कॉलोनी स्थित चौकी पहुंचे. यहां उन्होंने टिहरी लोकसभा सीट की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की गुमशुदगी दर्ज करने की तहरीर दी.
आप नेताओं ने दर्ज कराई टिहरी सांसद की मिसिंग कंप्लेंट, भाजपा को भी घेरा - टिहरी सांसद की मिसिंग कंप्लेंट
आप नेता टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के बहाने लगातार बीजेपी को घेरने में लगे हैं. इसी कड़ी में आप नेताओं ने टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है.
![आप नेताओं ने दर्ज कराई टिहरी सांसद की मिसिंग कंप्लेंट, भाजपा को भी घेरा Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16810784-thumbnail-3x2-dfg.jpg)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की टिहरी सांसद क्षेत्र से गायब हैं. वे जनता के बीच नजर नहीं आ रही हैं. इसके साथ ही टिहरी लोकसभा सीट के विकास कार्य भी ठप पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा हद तो तब हो गई जब भाजपा के ही कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर माला राज्य लक्ष्मी शाह को गुमशुदा बताया गया. उन्होंने कहा यह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा भी मानती है कि उनके सांसद गुमशुदा चल रही हैं, तो ऐसे में टिहरी लोकसभा सीट की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की गुमशुदगी दर्ज करवाने की तहरीर दी गई है.
पढ़ें-अपने ही सांसद से संपर्क नहीं कर पा रही उत्तराखंड बीजेपी, कांग्रेस ने ली चुटकी
इस मौके पर उमा सिसोदिया ने कहा कि 5 साल पहले जब राज्य लक्ष्मी शाह सांसद बनी थीं तब से लेकर अब तक वह जनता के बीच में नहीं हैं. इस दौरान वह कभी भी एक्टिव नजर नहीं आईं. पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने कहा सांसद ने जनप्रतिनिधि की भाषा ही बदल दी है, क्योंकि वह एक ऐसी सांसद हैं जो सदैव जनता से दूरी बनाए रखती हैं. उसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी उन्हीं को टिकट देती है. आप के पदाधिकारियों ने कहा इससे प्रतीत होता है कि भाजपा राजा महाराजाओं की पार्टी है. पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि ना तो टिहरी लोकसभा सीट में विकास कार्य हुए हैं और ना ही सांसद जनसमस्याओं को लेकर एक्टिव दिखाई दे रही हैं.