देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान होने से ठीक पहले प्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और आप नेता रविंद्र जुगरान ने घर वापसी कर ली है. रविंद्र जुगरान फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रविंद्र जुगरान को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही रविंद्र जुगरान बीजेपी से आम आदमी पार्टी में गए थे.
इस मौके पर कौशिक ने कहा कि जुगरान के अनुभवों और क्षमताओं का लाभ पार्टी के आगामी चुनावों में अवश्य मिलेगा. कौशिक ने बताया कि जुगरान पार्टी के बहुत ही जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं, वो राज्य आंदोलन के उन गिने चुने चेहरों में शामिल रहे हैं जिन्हें आज भी लोग आंदोलनकारी के रूप में पहचानते हैं. छात्र राजनीति के शीर्ष नेता होने से लेकर पहले की भाजपा सरकार में दर्जाधारी राज्य मंत्री के तौर पर भी सफलतापूर्वक दायित्व निर्वहन किया है.