देहरादून/हरिद्वार:राजधानी देहरादून में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राजेंद्र पाल गौतम का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस और भाजपा जनता से झूठे वादे कर रही है, लेकिन जनता अब दोनों पार्टियों के छलावे में आने वाली नहीं है. वहीं हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास गोयल का पार्टी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप की सरकार आने पर दिल्ली की तर्ज पर विकास किया जाएगा.
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पार्टी को चुनाव में जीत दिलाने के लिए डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं. वहीं आज उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. गौतम का कहना है कि वह दिन आ चुका है जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और फिर से पिछली बार की तरह कांग्रेस और भाजपा जनता से झूठे वादे कर रही है. लेकिन जनता अब दोनों पार्टियों के झांसे में नहीं आने वाली है.
दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना. पढ़ें-उत्तराखंड के वो सियासी मिथक, जो अब तक नहीं टूटे, हार-जीत से बनती है सरकार
इस बार दोनों पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं, उन्होंने कहा कि बीते 21 सालों में भाजपा और कांग्रेस का शासनकाल रहा, लेकिन सत्ता में आने से पूर्व दोनों पार्टियों ने जो वादे जनता से अपने घोषणापत्र में किए थे, सत्ता में आते ही दोनों पार्टियां उन वादों को भूल गई. जिसका हिसाब जनता अपने वोट से देगी.
हरिद्वार में मदन कौशिक पर बरसे आप नेता:हरिद्वार पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास गोयल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप की सरकार आने पर दिल्ली की तर्ज पर विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आप ने अपने सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इस बार जनता विकास के नाम पर वोट देने जा रही है. पिछले 20 वर्षों में हरिद्वार क्षेत्र से विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. अपने कार्यकाल में विधायक की कोई विशेष उपलब्धि नहीं रही है. वहीं मदन कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए कुंभ कोरोना टेस्टिंग घोटाला हुआ, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कोई कार्य नहीं किया गया. इसलिए जनता इस बार आप को वोट देने वाली है.