उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्नल कोठियाल के BJP में शामिल होने पर AAP की प्रतिक्रिया, 'उन्होंने संघर्ष की जगह सत्ता का रास्ता चुना'

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल के बीजेपी में शामिल होने पर आप नेता जोत सिंह बिष्ट की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी ने बहुत सम्मान दिया है, लेकिन उन्होंने पार्टी के लिए संघर्ष करने के बजाय सत्ता का रास्ता चुना.

Col Ajay Kothiyal join BJP
Col Ajay Kothiyal join BJP

By

Published : May 26, 2022, 3:02 PM IST

देहरादून: कभी उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल अब बीजेपी के हो गए है. मंगलवार को ही कर्नल अजय कोठियाल ने बीजेपी का दामन थामा है. कर्नल अजय कोठियाल के आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर आप के नेताओं की प्रतिक्रिया दी है. आप नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल को जितनी सरलता से अपनी बात आप में कह पाते थे, उतनी आसानी से बीजेपी में नहीं कह पाएंगे.

जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि एक गैर राजनीतिक और फौजी बैकग्राउंड के व्यक्ति को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर आप ने कर्नल अजय कोठियाल को सम्मानित किया था. आप ने पूरे प्रदेश में हजारों होल्डिंग्स पर उनकी फोटो छाप कर सम्मान और प्रतिष्ठा दी थी. ऐसे में पार्टी ने उन्हें सम्मान देकर अपना कर्तव्य पूरा किया था.

लेकिन अब जब पार्टी बुरे दौर से गुजर रही है और सभी 70 विधानसभा में हार गई है. ऐसे में समय पर एक सेना के अफसर के रूप में सेना में जिस प्रकार उन्होंने अपनी सेवाएं दीं, उसी प्रकार यहां पर भी उन्हें जांबाज सिपाही के रूप में डटकर साथ खड़े रहना था.
पढ़ें-कर्नल के अजब रंग, कभी थे AAP में, आज बीजेपी के संग, बोले- अब आया सही मुहूर्त

जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल को सभी 70 विधानसभाओं का दौरा करते हुए पार्टी को फिर खड़ा करने की कोशिश करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने संघर्ष का रास्ता छोड़कर सत्ता का रास्ता चुन लिया.

जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस प्रकार कर्नल कोठियाल ने भाजपा ज्वाइन करते हुए आप की कमियां गिनाते हुए भाजपा की उपलब्धियां बताई, उसे देखकर लगता है कि कर्नल कोठियाल जितनी सरलता से अपनी बात आम आदमी पार्टी में कह पाते थे, इतनी सरलता से कर्नल कोठियाल अपनी बात भाजपा में नहीं रख पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details