ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में न सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, बल्कि जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी जी-जान से जुटी हुई है. आप के बड़े नेता प्रदेशभर में जाकर युवाओं से बात कर रहे हैं और उन्ही की समस्याओं व सलाह पर अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने में लगे हुए है. इसी के तहत शनिवार को आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने ऋषिकेश में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.
युवा संवाद कार्यक्रम में आप नेता कोठियाल ने युवाओं की समस्याओं के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने स्थानीय स्तर की जन समस्याओं की भी जानकारी ली. युवाओं ने बेरोजगारी और पलायन को प्रमुख समस्या बताया. आप नेता कोठियाल ने कहा कि युवाओं की समस्याओं का आप समाधान निकालेगी और उसी के आधार पर अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.