देहरादून: आम आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखंड की मातृशक्ति के साथ नव परिवर्तन संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा आंदोलन से बने उत्तराखंड में महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान रहा है. जिस उद्देश्य के साथ राज्य गठन के लिए आंदोलन किया गया था, वह 21 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ.
उन्होंने कहा यह बहुत बड़ा कलंक है कि 21 साल राज्य गठन को हो गए हैं, लेकिन आज भी महिलाओं को प्रसव के दौरान जान गंवानी पड़ती है. प्रदेश की मातृशक्ति को मुजफ्फरनगर, मसूरी, खटीमा और श्रीयंत्र टापू में हुए गोलीकांड की याद दिलाते हुए कहा कि बेलमती देवी, हंसा धनाई की शहादत को आखिर कौन भुला सकता है?