उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP नेता का बयान, पार्टी के बढ़ते जनाधार से बौखला गई कांग्रेस और बीजेपी

आम आदमी पार्टी के नेता और आप के मसूरी शहर महामंत्री अंकुर सैनी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

mussoorie
आप नेता

By

Published : Jan 16, 2021, 5:12 PM IST

मसूरी: 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी (आप) उत्तराखंड में अपने जनाधार को बढ़ाने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ उसके कुछ नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे है. हाल ही में आप के कुछ नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा था. इस मामले पर शनिवार को आप नेता और मसूरी शहर महामंत्री अंकुर सैनी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप को कोई भी नेता कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ है.

पढ़ें-हरीश रावत की प्रेशर पॉलिटिक्स, फिर से CM चेहरा घोषित करने की मांग

आप नेता अंकुर सैनी ने कहा कि आप के किसी भी नेता ने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है. कांग्रेस कुछ लोगों को भ्रमित कर आप के खिलाफ प्रोपेगेंडा चला रही है. जिससे कुछ होने वाला नहीं है. मसूरी की एक नेत्री के नेतृत्व में कुछ लोगों को कांग्रेस में सदस्यता दिखाई गई है, यह बिल्कुल गलत है. जो नेत्री कांग्रेस में गईं हैं, वह दलबदलू हैं. वो कभी बीजेपी में शामिल होती तो कभी आप. इस बार कांग्रेस में चली गई.

उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं का कोई अस्तित्व नहीं होता है. उत्तराखंड में आप का जनाधार लगातार बढ़ रहा है, जिससे बीजेपी और कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं. इसीलिए दोनों पार्टी के नेता ओछी हरकतों करने लग गए हैं.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत तेजी के साथ उत्तराखंड में अपने पांव पसार रही है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देशों पर प्रदेश की सभी 70 विधानसभा में चुनाव की तैयारी कर रही है, जो कांग्रेस और बीजेपी के नहीं पच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details