उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आप ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- बनेंगे तीसरा विकल्प - मसूरी न्यूज

आम आदमी पार्टी के नेता इस समय उत्तराखंड में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. ताकि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उनकी उत्तराखंड में जमीन तैयार हो सके.

Mussoorie news
आप नेता

By

Published : Jan 10, 2021, 10:57 PM IST

देहरादून: 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. आप के नेता प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोल रहे है. रविवार को आप नेता अमरिंदर बिष्ट मसूरी पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इस दौरान आप नेता अमरिंदर बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण के बाद दोनों पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश में बारी-बारी से राज किया है, लेकिन दोनों में से किसी ने भी प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. आज भी यहा की जनता मूलभूत सुविधाएं से वंचित है. इसीलिए प्रदेश की जनता आप को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है.

पढ़ें-रेखा आर्य ने किया सुदूरवर्ती गांवों का दौरा, चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनीं समस्या

उन्होंने कहा की जिस तरह दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद वहां की तस्वीर बदली है. उसी तरह उत्तराखंड का भी कायाल्प होगा. उत्तराखंड से जाने वाले बिजली और पानी को दिल्ली में निशुल्क दिया जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड सरकार यहा की जनता से पैसे ले रही है.

उत्तराखंड में आप का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में लोग आप से जुड़ रहे है. 2022 के विधानसभा चुनाव में आप सभी 70 विधानसभाओं में चुनाव लड़ेगी. उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता आप का आर्शिवाद देगी. प्रदेश में आप की सरकार बनने के बाद यहा की तस्वीर बदलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details