देहरादूनःआम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बयान जारी करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र को ख्याली पुलाव बताया है. उनका कहना है कि कांग्रेस पहले आप की घोषणाओं पर सवाल उठाती थी, लेकिन अब उनके मॉडल की कॉपी कर रही है.
आम आदमी पार्टी ने आज कांग्रेस की ओर से जारी किए गए उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञापत्र को लेकर जमकर का निशाना साधा है. कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में 10 साल रही. लेकिन 10 साल में उन्होंने विकास का एक भी कार्य उत्तराखंड में नहीं किया. ऐसे में कांग्रेस सिर्फ घोषणा करने में माहिर है और जनता इनके सच से वाकिफ हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंःप्रियंका गांधी ने लॉन्च किया कांग्रेस का मेनिफेस्टो, महिलाओं को 40% सरकारी नौकरी, पुलिस भर्ती, फ्री बस सर्विस का वादा
गंगोत्री विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे दिल्ली मॉडल की कॉपी है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि फ्री बिजली देने पर कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते आई थी, लेकिन अब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही है. जबकि, इनके नेता करण माहरा कहते थे कि मुफ्त बिजली देना सिर्फ एक जुमला है. ऐसे में बिजली के मामले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं में आपस में मतभेद है.
ये भी पढ़ेंःAAP इसी हफ्ते जारी करेगी मेनिफेस्टो, घोषणापत्र में ये मुद्दे हो सकते हैं शामिल
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि आखिर उन राज्यों में क्या कांग्रेस 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है? उन्होंने बेरोजगारों को चार लाख नौकरी दिए जाने पर भी निशाना साधा है. कर्नल कोठियाल का कहना है कि इनके स्वघोषित मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ दिन पूर्व आम आदमी पार्टी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि 6 महीने में एक लाख रोजगार देना संभव नहीं है और आज यह 4 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं.
गौर हो कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज देहरादून में कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र 'उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' जारी किया. कांग्रेस के इस प्रतिज्ञा पत्र में बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई चुनावी मुद्दे शामिल हैं. प्रियंका ने इस दौरान कहा कि 40 फीसदी सरकारी रोजगार में महिलाओं को भागीदारी दी जाएगी. इसके साथ ही पुलिस विभाग में 40 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.