उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP ने चलाया 'रोजगार गारंटी' अभियान, 7 हजार कार्यकर्ता बेरोजगारों का करेंगे रजिस्ट्रेशन - employment guarantee campaign in uttarakhand

2022 चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस लिया है. आप प्रदेश में मुफ्त बिजली गारंटी अभियान के बाद अब रोजगार गारंटी अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. जिसके तहत करीब 7 हजार कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे.

AAP ने चलाया 'रोजगार गारंटी' अभियान
AAP ने चलाया 'रोजगार गारंटी' अभियान

By

Published : Oct 6, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 1:33 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने 'बिजली गारंटी' अभियान के बाद अब 'रोजगार गारंटी' घर-घर पहुंचाने का निर्णय लिया है. करीब 7 हजार कार्यकर्ता पूरे प्रदेश के गांव-गांव में जाकर बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे. इसके लिए पार्टी ने एक मिस्ड कॉल नंबर 7669100300 भी जारी किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'मुफ्त बिजली गारंटी', प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने और सत्ता में आने के 6 माह के भीतर 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. इसी कड़ी में आप ने 'रोजगार गारंटी' अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि रोजगार गारंटी अभियान के तहत हम प्रदेश में घर-घर तक जाएंगे और बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे.

AAP ने चलाया 'रोजगार गारंटी' अभियान

ये भी पढ़ें:PM के दौरे से पहले AIIMS ऋषिकेश पहुंचे CM धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उन्होंने कहा कि रोजगार गारंटी को लेकर युवाओं का आप को अपार समर्थन मिल रहा है. लोगों में आशा है कि अब सिर्फ मंत्रियों के रिश्तेदारों को नहीं, बल्कि आम युवा को भी रोजगार मुहैया कराया जाएगा. रोजगार गारंटी अभियान को प्रदेश की हर विधानसभा में पहुंचाया जाएगा. इसके लिए पार्टी के करीब 7000 कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर युवाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे.

दिनेश मोहनिया ने कहा समूचे प्रदेश में यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को 20 दिन तक चलाया जाएगा. साथ ही 10,000 रोजगार अधिकार सभा का आयोजन किया जाएगा. रोजगार गारंटी अभियान को डिजिटल माध्यम से भी चलाया जाएगा. इसके लिए http//www kejriwalrozgarguarantee.com वेबसाइट भी लॉन्च की गई है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details