ऋषिकेश: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में काफी सक्रिय नजर आ रही है. आप ने प्रदेश में जनसंपर्क अभियान शुरु किया है. इसके तहत आप नेता पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराकर उन्हें जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
इस क्रम में ऋषिकेश में आप ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान आप नेताओं ने पार्टी की नीतियों से आम लोगों को अवगत कराया. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड की जनता से किए गए वादों से अवगत कराया.
आप के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ. राज नेगी ने कहा आम आदमी पार्टी जो कहती है, वह करती है. इसका नजारा दिल्ली मॉडल है. प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देने, हर हाथ को काम देने, 60 प्लस के लोगों को प्रत्येक माह न्यूनतम धनराशि देने व अन्य कई योजनाएं आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के लिए तैयार की है.