देहरादून:कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के बीच विभिन्न संगठन आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी 'आप का डॉक्टर' अभियान की शुरूआत की है. जिसमें लोग टोल फ्री नंबर 8800026100 पर कॉल करके निशुल्क परामर्श ले सकते हैं. जरूरतमंद लोग प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जारी किए गए नंबर पर चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं.
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब आप भी कोरोना मरीजों के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श मुहैया करा रही है. पार्टी की ओर से 'आप का डॉक्टर' अभियान की शुरूआत की है. आप नेता कर्नल अजय कोठियाल की ओर से शुरू किए गए चिकित्सा परामर्श में लोग दिए गए टोल फ्री नंबर पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. इसमें कोरोना मरीजों और उनके तीमारदारों को विशेषज्ञों द्वारा उचित डॉक्टरी सलाह और काउंसलिंग की जाएगी. आम आदमी पार्टी ने इस टोल फ्री नंबर को जारी करके विधिवत रूप से अभियान शुरू किया है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के लिए भी विशेषज्ञ डॉक्टरों से जरूरी सलाह मिल पाएगी.