उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया 'आप का डॉक्टर' अभियान, ये है टोल फ्री नंबर - कोरोना न्यूज

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने 'आप का डॉक्टर' अभियान की शुरूआत की है. जिससे लोग विशेषज्ञ डॉक्टरों से निशुल्क चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं.

aap-ka-doctor-campaign
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 16, 2021, 9:24 AM IST

देहरादून:कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के बीच विभिन्न संगठन आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी 'आप का डॉक्टर' अभियान की शुरूआत की है. जिसमें लोग टोल फ्री नंबर 8800026100 पर कॉल करके निशुल्क परामर्श ले सकते हैं. जरूरतमंद लोग प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जारी किए गए नंबर पर चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं.

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब आप भी कोरोना मरीजों के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श मुहैया करा रही है. पार्टी की ओर से 'आप का डॉक्टर' अभियान की शुरूआत की है. आप नेता कर्नल अजय कोठियाल की ओर से शुरू किए गए चिकित्सा परामर्श में लोग दिए गए टोल फ्री नंबर पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. इसमें कोरोना मरीजों और उनके तीमारदारों को विशेषज्ञों द्वारा उचित डॉक्टरी सलाह और काउंसलिंग की जाएगी. आम आदमी पार्टी ने इस टोल फ्री नंबर को जारी करके विधिवत रूप से अभियान शुरू किया है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के लिए भी विशेषज्ञ डॉक्टरों से जरूरी सलाह मिल पाएगी.

पढ़ें:एंबुलेंस संचालक अब नहीं वसूल सकेंगे मन माना किराया, जिला प्रशासन ने निर्धारित की दरें

आप के मीडिया प्रभारी अमित रावत के मुताबिक आप ने यह सेवा ऐसे समय में शुरू की है जब प्रदेश की अधिकतर ओपीडी बंद पड़ी हुई हैं. जिस कारण जानकारी और सलाह के अभाव में लोग संक्रमण का शिकार होने के बाद डॉक्टरों से उचित परामर्श नहीं ले पा रहे हैं. आप का कहना है कि इस अभियान का मकसद कोरोना संक्रमित को चिकित्सा सहायता देने के साथ ही लोगों को कोरोना के खिलाफ मिलजुलकर लड़ने के लिए प्रेरित भी करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details