मसूरी/काशीपुर:मसूरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान विधानसभा प्रभारी नवीन पिरसाली ने नगर पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार और घोटाले के गंभीर आरोप लगाये. वहीं, काशीपुर में आम आदमी पार्टी सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
आप पार्टी के विधानसभा प्रभारी नवीन पिरसाली ने नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि शनिवार की रात को पालिका अध्यक्ष ने अवैध रूप से झड़ीपानी में अपने आवास के पास जेसीबी चलवाई. उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष नाले को कब्जाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही ईको टैक्स बैरियर और रोपवे से लेकर तमाम कार्यों में घोटाला कर रहे हैं.
पालिकाध्यक्ष ने सभी आरोप नकारे
वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने तमाम आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि ईको टैक्स बैरियर, रोपवे जैसे तमाम कार्य को अनुमति के बाद आगे बढ़ाए गए हैं. जिस जमीन की आप कार्यकर्ता बात कर रहे हैं, उससे उनका कोई लेना देना नहीं है. पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अगर यह आरोप सिद्ध होते हैं, तो वो इस्तीफा देने के लिए तैयार है.
काशीपुर में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान. पढ़ें- चमोली आपदा: विद्युत आपूर्ति को लेकर सीएम और आपदा विभाग के आंकड़ों में अंतर
काशीपुर में आप का सदस्यता अभियान
काशीपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि दिल्ली की भांति उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है. दीपक बाली ने विधायक चीमा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी नहीं सुन रही तो उनको पार्टी से इस्तीफा देकर जनता के साथ आ जाना चाहिए. इस दौरान सभी ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर सैनिकों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.