उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कसी कमर, दिल्ली मॉडल लागू करने का वादा - ऋषिकेश हिंदी समाचार

आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल का सपना दिखाकर उत्तराखंड में जमीन तैयार करने की जुगत में है. पहाड़ के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क के वादों के साथ आम आदमी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है.

Rishikesh
विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कसी कमर

By

Published : Nov 1, 2020, 7:44 AM IST

ऋषिकेश: विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी सक्रियता क्षेत्र में बढ़ा दी है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आप पूरे राज्य में जगह-जगह बैठक कर लोगों को अपनी रणनीति से रूबरू करा रही है. साथ ही बैठक के दौरान कई लोग पार्टी की सदस्यता भी ले रहे हैं.

विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कसी कमर

दरअसल, आम आदमी पार्टी की नजर आगामी विधानसभा चुनाव पर पूरी तरह से टिकी हुई है. ऐसे में पार्टी राज्यभर में अपनी सक्रियता बढाने पर जोर दे रही है. वहीं, उत्तराखंड पहुंचे आप के सह प्रभारी राजीव चौधरी इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं. वो लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं. इसी के लेकर उन्होंने आप कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की.

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की भेजी हुई चादर साबिर पाक में की गई पेश

उन्होंने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. वहीं, आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल का सपना दिखाकर उत्तराखंड में जमीन तैयार करने की जुगत में है. पहाड़ के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क के वादों के साथ आम आदमी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details