उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आप ने गंगा पर हो रही सियासत को लेकर राज्य सरकार को दी नसीहत - उत्तराखंड राजनीतिक दल

आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर गंगा के नाम को लेकर करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मसले पर समाधान की बजाय इसको राजनीति में उलझाने का काम कर रही है.

aap
आप

By

Published : Oct 2, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 12:58 PM IST

देहरादून:प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने धार्मिक भावनाओं से जुड़ी गंगा को ही भाजपा के खिलाफ मुद्दा बना लिया है. आप ने हरिद्वार में गंगा को स्कैप चैनल यानी नहर का स्वरूप घोषित करने के लिए भाजपा की घेराबंदी की, तो वहीं इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता दुष्प्रचार कर रहे हैं. जिसके बाद आप ने एक बार फिर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है.

आप ने गंगा पर हो रही सियासत को लेकर राज्य सरकार को दी नसीहत.

आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा गंगा का नाम लेकर करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस मसले पर समाधान निकालने की बजाय राजनीति की जा रही है. सर्कुलर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण पिरसाली ने कहा कि गंगा को नहर का दर्जा देकर बीजेपी भी कांग्रेस की तरह चंद लोगों के फायदे को लेकर करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत की सरकार में इसको नहर का दर्जा मिला. लेकिन बीजेपी ने तो इस मुद्दे को लेकर चुनाव में जनता के बीच उतरकर सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर इसको बदलने का दावा किया था. लेकिन आज साढ़े 3 साल का समय बीत गया है. लेकिन भाजपा इस मसले पर कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जो गलती कांग्रेस सरकार ने की वही गलती बीजेपी भी दोहरा रही है. उन्होंने कहा कि, जिस मुद्दे को लेकर बीजेपी चुनाव में गई और प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई, आज गंगा के उसी मुद्दे पर समाधान के बजाय सियासत कर रही है.

पढ़ें:टिहरी हादसा: कोटी झील से भाई-बहन का शव बरामद, अन्य शवों की तलाश जारी

आप का कहना है कि बीजेपी इसे देवधारा और देवगंगा कहने की बात कर रही है. लेकिन पार्टी का मानना है कि गंगा को गंगा के नाम से ही जाना जाए. क्योंकि इसके अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करना करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ होगा. आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि बीजेपी यदि जल्द से जल्द गंगा को हर की पैड़ी पर नहर से हटाकर गंगा का दर्जा नहीं देती है तो पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा और आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा.

Last Updated : Oct 2, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details