देहरादून /नई दिल्ली: 2016 के एक मामले में उत्तराखंड हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ CBI जांच का आदेश दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि इस मामले से जुड़े तमाम साक्ष्य 48 घंटे के भीतर सीबीआई को सौंपे जाएं. इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे की मांग की है.
आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने CM से इस्तीफे की मांग पीएम मोदी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता और विधायक राघव चड्ढा ने इस मामले पर बोलते हुए सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी के बयान का जिक्र किया. जिसमें उन्होंने 27 अक्टूबर को विजिलेंस वीक की शुरुआत के समय भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात कही थी. राघव ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री यह कहते हैं कि भ्रष्टाचार देश को खोखला करता है और दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के सीएम के खिलाफ कोर्ट जांच के आदेश देता है.
'देवभूमि के इतिहास में यह पहली बार हुआ'
राघव चड्ढा ने कहा कि यह देवभूमि के इतिहास में पहली बार हुआ है कि उत्तराखंड के न्यायालय ने वहां के मुख्यमंत्री के खिलाफ जांच का आदेश दिया हो. राघव ने बताया कि यह मामला 2016 का है, जब त्रिवेंद्र सिंह रावत झारखंड बीजेपी के प्रभारी थे. तब उन्होंने घूस के पैसे लिए थे और गलत तरीके से एक आदमी को झारखंड गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनवाया था.
'आज उत्तराखंड के कण-कण में भ्रष्टाचार'
इस मामले में कोर्ट की टिप्पणी का भी राघव चड्ढा ने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने कहा है कि यह उत्तराखंड के हित में होगा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और इससे जुड़े सभी साक्ष्य 48 घंटे के भीतर सीबीआई को सौंपे जाएं. राघव ने कहा कि ऐसा बयान अगर कांग्रेस या आम आदमी पार्टी ने दिया होता तो इसे सियासी आरोप कह सकते थे. लेकिन हाईकोर्ट कह रहा है कि उत्तराखंड के कण-कण में आज भ्रष्टाचार है.
'सीएम के घर का घेराव भी किया जाएगा'
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि जो लोग करप्शन मुक्त देवभूमि की बात करते थे. उन्होंने आज देवभूमि को करप्शन युक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में तब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती, जब तक त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने पद पर हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी उनके इस्तीफे की मांग करती है. राघव ने यह भी कहा कि इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी राज्यभर में आंदोलन करेगी और सीएम के घर का घेराव भी किया जाएगा.