देहरादूनःपूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार पर आक्रामक हो गई है. इसी कड़ी में आप कार्यकर्ताओं ने आराघर चौक के समीप जोरदार नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन (AAP workers burnt effigy of BJP government) किया. इस मौके पर गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद (AAP Garhwal media incharge Ravindra Anand) ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. इस बात की पुष्टि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान में कर दी है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ-साथ सफेदपोश भी कमीशन ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भ्रष्टाचार को लेकर जो बात स्वीकार की है, वह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ जुमले देना जानती है. इसलिए सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा साबित हो रहा है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार का पर्दाफाश हो गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः चोरी कर रहे चोर से कौन बचाए? तीरथ के बयान पर हरीश रावत ने ली चुटकी