देहरादून: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब वह अपनी उम्मीदवारी वाली विधानसभा सीट में कार्य करते हुए आगामी चुनाव में सीएम धामी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे. आम आदमी पार्टी का कहना है कि उन्होंने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है.
आप ने 2022 की चुनावी रणनीति के तहत उत्तराखंड को तीन हिस्सों में बांटा है. साथ ही तीन कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड को कुमाऊं, गढ़वाल और तराई क्षेत्रों में बांटकर हमने तीन कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की है.
कर्नल कोठियाल ने बताया कि आप ने गढ़वाल रीजन से उत्तराखंड पुलिस में पूर्व आईजी अनंतराम चौहान, कुमाऊं से भूपेंद्र उपाध्याय और तराई से प्रेम सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. कुमाऊं से आप के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय का कहना है कि वह अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं. पार्टी ने उन्हें कुमाऊं क्षेत्र का दायित्व सौंपा है. वो दिन-रात मेहनत कर पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे.
कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश ने कुमाऊं क्षेत्र से सीएम पुष्कर धामी, अजय भट्ट जैसे नेताओं को चुनौती बताते हुए कहा ऐसी चुनौतियों से और ज्यादा ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि जब सामने ताकतवर शख्सियत होती है तो उससे काम करने की और ताकत हासिल होती है.