देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चमोली आपदाग्रस्त क्षेत्र में व्यवस्थाओं को लेकर सरकार को पूरी तरह फेल बताया है. उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्र में प्रभावितों के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाओं का दावा करने वाली सरकार का काम कहीं दिखाई नहीं दे रहा है.
प्रीतम सिंह ने प्रमुखता से इस बात का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने वहां पीड़ित परिवारों के लिए भोजन, रहने इत्यादि की व्यवस्थाएं की है, लेकिन सरकार की तरफ से होने वाली व्यवस्थाएं नदारद हैं. प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार के वो सभी दावे फेल हैं, जिनमें कहा गया है कि वहां सभी तहर की सुविधाएं हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेता सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित हैं, जबकि आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा की ओर से एक शिविर तक नहीं लगाया गया है.
पढ़ें- चिपको आंदोलन की नायिका गौरा देवी के गांव ने देखा तबाही का मंजर, डर के साए में ग्रामीण