उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली आपदा: कांग्रेस ने सरकार को बताया फेल, AAP की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग - प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर

चमोली आपदा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं. तो वहीं, सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में चमोली आपदा में मारे गए लोगों की मुआवजा राशि 4 से बढ़ाकर 25 लाख रुपए किए जाने की मांग की है.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News

By

Published : Feb 11, 2021, 9:54 PM IST

देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चमोली आपदाग्रस्त क्षेत्र में व्यवस्थाओं को लेकर सरकार को पूरी तरह फेल बताया है. उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्र में प्रभावितों के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाओं का दावा करने वाली सरकार का काम कहीं दिखाई नहीं दे रहा है.

प्रीतम सिंह ने प्रमुखता से इस बात का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने वहां पीड़ित परिवारों के लिए भोजन, रहने इत्यादि की व्यवस्थाएं की है, लेकिन सरकार की तरफ से होने वाली व्यवस्थाएं नदारद हैं. प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार के वो सभी दावे फेल हैं, जिनमें कहा गया है कि वहां सभी तहर की सुविधाएं हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेता सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित हैं, जबकि आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा की ओर से एक शिविर तक नहीं लगाया गया है.

पढ़ें- चिपको आंदोलन की नायिका गौरा देवी के गांव ने देखा तबाही का मंजर, डर के साए में ग्रामीण

आप सांसद ने की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग

उधर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने एक बयान जारी करते हुए आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का आभार व्यक्त किया है. प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उत्तराखंड के चमोली में आई प्राकृतिक आपदा के संदर्भ में आज सांसद ने अपनी बात रखी है और चमोली आपदा से पीड़ित परिवारों के मुआवजा राशि को बढ़ाने की मांग की है.

आप सांसद ने की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग.

संजय सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को कम से कम 25-25 लाख रुपए दिए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में अभी भी 173 लोग लापता हैं, इन लापता लोगों के बचाव कार्य में तेजी लाने की जरूरत है. इस प्राकृतिक आपदा की वजह से जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए भी केंद्र सरकार को योजना बनानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details