देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी और विधायक दिनेश मोहनिया के आह्वान पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एसएस कलेर की अगुवाई में श्रमिक और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में सामूहिक उपवास रखा गया .
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से पूर्व में लागू श्रमिक कानूनों में किए गए फेरबदल के खिलाफ सामूहिक उपवास रखा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के बीच सबसे ज्यादा परेशानी श्रमिकों को हो रही है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं.