उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: जर्जर हालत में कालसी तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग - aam bagh johri road vikasnagar news

विकासनगर से कालसी तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग काफी जर्जर हो चुका है. इस मार्ग पर कई दोपहिया वाहन भी चोटिल हो चुके हैं. ग्रामीणों ने शीघ्र ही मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है.

aam bagh johri road vikasnagar news
आम बाग जोहड़ी मार्ग की हालत खस्ता.

By

Published : Oct 10, 2020, 1:35 PM IST

विकासनगर:कालसी तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला आम बाग जोहड़ी मार्ग जर्जर हो चुका है. मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने शीघ्र ही मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है.

आम बाग जोहड़ी मार्ग की हालत खस्ता.

बता दें कि इस मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज, उप शिक्षा कार्यालय, आईटीआई, पोस्ट ऑफिस जैसे कई संस्थान भी जुड़े हुए हैं. स्थानीय निवासी मुकेंद्र चौहान ने बताया कि इस मार्ग पर काफी गड्ढे हो चुके हैं और कई बार दोपहिया वाहन चोटिल हो चुके हैं. इस मार्ग को शीघ्र ही सुधारीकरण की दरकार है. वहीं स्थानीय निवासी अमित चौहान ने बताया कि इस मार्ग पर हर समय वाहन चालकों को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.

यह भी पढे़ं-उत्तरकाशी: खाई में गिरी बोलेरो, एक की मौत

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. मामले में एसडीएम कालसी संगीता कनौजिया ने कहा कि यह मार्ग पिछले बरसात में काफी जर्जर हो चुका है. इस मार्ग के संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि यह मार्ग जिला पंचायत के अधीन है. शीघ्र ही जिला पंचायत को इस मार्ग के सुधारीकरण का प्रपोजल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details