देहरादूनःआम आदमी सेना ने दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को डिबेट के लिए ललकारा है. आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने मीडिया से वार्ता करते हुए मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला बोला. कहा कि वे 5 कामों पर उनके साथ खुली बहस के लिए तैयार हैं.
प्रभात कुमार का कहना है कि दिल्ली मॉडल की बात करने वाले मनीष सिसोदिया उत्तराखंड आकर झूठ बोल रहे हैं. यदि उन्हें डिबेट ही करनी है तो सिसोदिया दिल्ली मॉडल पर मुझसे बहस कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी सेना उत्तराखंड में घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी के सफेद झूठ को उजागर करेगी. दिल्ली मॉडल की हकीकत पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिजली-पानी बिल माफ के नाम पर उत्तराखंड की जनता को गुमराह कर रही है. दिल्ली में बिजली-पानी मुफ्त दिए जाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के शासनकाल में लोगों के घरों में बिजली-पानी के बिल आ रहे हैं.