उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आम आदमी सेना ने मनीष सिसोदिया को बहस के लिए ललकारा, कहा- घर-घर जाकर करेंगे पर्दाफाश - मनीष सिसोदिया को आम आदमी सेना का चैलेंज

आम आदमी सेना ने केजरीवाल मॉडल पर हमला बोला है. कहा कि वे मनीष सिसोदिया को खुली बहस के लिए चैंलेज करते हैं.

aam aadmi sena
आम आदमी सेना

By

Published : Jan 4, 2021, 6:31 PM IST

देहरादूनःआम आदमी सेना ने दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को डिबेट के लिए ललकारा है. आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने मीडिया से वार्ता करते हुए मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला बोला. कहा कि वे 5 कामों पर उनके साथ खुली बहस के लिए तैयार हैं.

आम आदमी सेना ने मनीष सिसोदिया को ललकारा.

प्रभात कुमार का कहना है कि दिल्ली मॉडल की बात करने वाले मनीष सिसोदिया उत्तराखंड आकर झूठ बोल रहे हैं. यदि उन्हें डिबेट ही करनी है तो सिसोदिया दिल्ली मॉडल पर मुझसे बहस कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी सेना उत्तराखंड में घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी के सफेद झूठ को उजागर करेगी. दिल्ली मॉडल की हकीकत पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिजली-पानी बिल माफ के नाम पर उत्तराखंड की जनता को गुमराह कर रही है. दिल्ली में बिजली-पानी मुफ्त दिए जाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के शासनकाल में लोगों के घरों में बिजली-पानी के बिल आ रहे हैं.

पढ़ेंः CM की विधानसभा सीट पहुंचे दिल्ली के शिक्षा मंत्री, बोले- निजी स्कूलों को पहुंचाया जा रहा फायदा

आम आदमी सेना का कहना है कि उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं में घर-घर जाकर वे केजरीवाल मॉडल के बिजली-पानी के बिल दिखाकर लोगों को आम आदमी पार्टी का झूठ बताएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details