उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रणजी खिलाड़ियों के भत्ते में घोटाले को लेकर AAP ने CAU को घेरा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - Aam Adami party made serious allegations against Uttarakhand Cricket Association

रणजी खिलाड़ी के भत्ते में घोटाला करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को घेरा है. उन्होंने मामले में प्रदेश सरकार से सघन जांच कराने की मांग की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

serious allegations against Uttarakhand Cricket Association
रणजी खिलाड़ियों के भत्ते में घोटाले को लेकर AAP ने CAU को घेरा

By

Published : Jun 11, 2022, 10:40 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 10:46 PM IST

देहरादून:आम आदमी पार्टी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा रणजी टीम के खिलाड़ियों के साथ किए गए बर्ताव और उनको दिए जा रहे भत्ते को लेकर सीएयू के पदाधिकारियो को जमकर घेरा. आप ने कहा एक ओर प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की बात की जा रही है. वहीं, दूसरी और मैदान पर पसीना बहा रहे खिलाड़ियों के नाम पर CAU पैसों की बंदरबांट कर रहा है. खिलाड़ियों को दिए जा रहे भत्ते में भी घोटाला किया जा रहा है.

आप ने कहा खिलाड़ियों के भत्ते में घोटाला का खुलासा होने के बाद भी अभी तक कोई भी कुछ बोल नहीं रहा है. अगर मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होगी, तो आप को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. आप के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने कहा रणजी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जब उत्तराखंड की टीम 69 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसके पीछे का कारण सामने आया कि खिलाड़ियों को खाना नहीं दिया गया.

रणजी खिलाड़ियों के भत्ते में घोटाले को लेकर AAP ने CAU को घेरा

ये भी पढ़ें:हावड़ा हिंसा: पुलिस आयुक्त और एसपी का तबादला, 70 आरोपी गिरफ्तार

जबकि, खिलाड़ियों के लिए प्रति दिन का भत्ता 2000 निर्धारित किया गया है, लेकिन उसके बाद भी खिलाड़ियों को मात्र 100 रुपए का भत्ता दिया जा रहा है. जो बहुत ही शर्मनाक है. यह आरोप आप पार्टी का नहीं, बल्कि मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है. प्रदेश सरकार को इसकी जांच कर घोटालेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने चाहिए.

वहीं, आप प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और अनिमितताओं का चोली दामन का साथ है. जिस प्रकार से 2020-21 की ऑडिट रिपोर्ट में देखा गया है कि CAU ने टूर्नामेंट के ट्रायल मैच में भोजन खानपान में 1,74,7346 दैनिक भत्तों पर खर्च किए गए हैं. साथ ही पानी की बोतलों पर 35 लाख और केलों पर 22 लाख का खर्चा बताया है, लेकिन जिस प्रकार से खिलाड़ियों के साथ हो रहे अन्याय की खबरे सामने आ रही हैं. उससे यही लगता है कि एसोसिएशन में मात्र पदाधिकारी पैसों की बंदरबांट कर अपनी झोली भर रहे हैं. आप मांग करती है कि घोटाले की सघन जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

Last Updated : Jun 11, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details