देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. वहीं उत्तराखंड में जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जहां पहले ही आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर कार्यालय के कुछ हिस्से को बंद कर दिया गया था, वहीं आज पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप पार्टी के खुले हिस्से पर भी शटर लगाकर उसे बंद करवा दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी कैंट विधानसभा सीट पर अपने नेता को विधानसभा प्रभारी नहीं बनाने की थी.
देहरादून में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय (Dehradun Aam Aadmi Party Office) पर आज पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. कैंट विधानसभा से पार्टी के दावेदार मानें जाने वाले नवीन बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की और उसके बाद पार्टी कार्यालय पर शटर लगाकर उसे बंद भी करवा दिया. दरअसल, एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की कैंट विधानसभा सीट पर विधानसभा प्रभारी के रूप में रविंद्र आनंद को जगह दी गई है. बस इसी से नाराज होकर आज नवीन बिष्ट की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर हंगामा किया.