देहरादूनःदिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे महिला पहलवानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और महिला कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. आप कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय पार्क में धरने देते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट मामले में भी सरकार को घेरा और मंत्री का इस्तीफा मांगा.
आप प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज केंद्र से लेकर राज्य तक बीजेपी के सांसद, विधायक और मंत्री हिटलर शाही से देश को चलाना चाहते हैं. जिस तरह से सांसद बृज भूषण ने महिला खिलाड़ियों का लंबे समय तक उत्पीड़न करके उनका मानसिक शोषण किया, उससे आज समूचे देश की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंःप्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट का एक और वीडियो आया सामने, साफ-साफ दिख रहा मंत्री जी का 'कारनामा'
जोत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद बृज भूषण गलत तरीके से महिलाओं के प्रति बयानबाजी करके उन्हें झुकाना और उनकी आवाज को दबाना चाहते हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मौन धारण करके अपने सांसदों और मंत्रियों को बचाने का काम कर रहे हैं. सत्ता की हनक का ठीक ऐसा ही प्रकरण उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की तरफ से देखने को मिला.