देहरादूनःआम आदमी पार्टी आगामी (Aam Aadmi Party Uttarakhand) 24 दिसंबर से महिला गारंटी रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रही है. आप उत्तराखंड सह प्रभारी उमा सिसोदिया का कहना है आम आदमी पार्टी ने सशक्त महिला समृद्धि उत्तराखंड कैंपेन लॉन्च किया है. इसी के तहत महिला गारंटी रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए यह इतिहास का सबसे बड़ा कदम होगा.
उमा सिसोदिया (Uma Sisodiya) का कहना है कि आम आदमी पार्टी 10 दिन में 350 मातृ शक्ति संवाद (uttarakhand aap matri shakti samvad) करेगी. इस दौरान आप की महिला नेत्री अतिशी, गीता रावत, वंदना कुमारी उत्तराखंड आकर मातृशक्ति संवाद में हिस्सा लेंगी. पार्टी का लक्ष्य है कि उत्तराखंड की हर एक महिला को अरविंद केजरीवाल की चौथी गारंटी ₹1000 प्रतिमाह महिला सम्मान राशि के रूप में दी जाए.
24 दिसंबर से शुरू होगी AAP की महिला गारंटी रजिस्ट्रेशन अभियान. उन्होंने कहा कि महिला शक्ति ने उत्तराखंड बनाने में अपना अहम योगदान दिया है. उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीते 21 सालों में बीजेपी और कांग्रेस ने महिलाओं के हालात बद से बदतर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का चुनावी मास्टर स्ट्रोक, काशीपुर सहित 6 नए जिले बनाने की घोषणा
कल उत्तराखंड पहुंचेंगे राजेंद्र पाल गौतमःउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) नजदीक है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam Uttarakhand Visit) अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली (Aam Aadmi Party spokesperson Navin Pirshali) का कहना है कि राजेंद्र पाल गौतम देवभूमि जन संवाद कार्यक्रम के तहत अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. 22 दिसंबर यानी कल राजेंद्र पाल गौतम जसपुर और किच्छा में जनसंवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तो वहीं 23 दिसंबर को सितारगंज और लालकुआं में जनसंवाद करेंगे.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस और BJP से आगे निकली AAP, 42 सीटों पर विधानसभा प्रभारी किए घोषित
बता दें कि दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम उत्तराखंड दौरा कर रहे हैं. इससे पहले भी गौतम (Delhi cabinet minister Rajendra Pal Gautam) कई बार आ चुके हैं. एक बार फिर गौतम अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आकर पार्टी को मजबूत करने का काम करने जा रहे हैं, ताकि 2022 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कराई जा सके.