उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2022 का रण: आप ने की सोशल मीडिया टीम की सूची जारी, चलाएगी Ak7000 अभियान - आप पार्टी चलाएगी Ak7000 अभियान

2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया टीम की सूची जारी की है. आम आदमी पार्टी का लक्ष्य हर विधानसभा में सौ सोशल मीडिया की टीम बनाने का है, ताकि प्रदेश में 7000 सोशल आर्मी की टीम आगामी चुनाव को लेकर काम करें.

आप चलाएगी Ak7000 अभियान
आप चलाएगी Ak7000 अभियान

By

Published : Apr 1, 2021, 4:18 PM IST

देहरादून: 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारियों में आम आदमी पार्टी जुट गई है. इसी कड़ी में आप ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में सोशल मीडिया टीम की सूची जारी की है. इसके साथ ही आप पार्टी ने प्रदेश में Ak7000 अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जिसके तहत 7000 सोशल आर्मी टीम का गठन किया जाएगा.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि आगामी चुनावों को देखते हुए पार्टी ने सोशल मीडिया टीम की सूची जारी की है. सोशल विंग की अलग-अलग जिम्मेदारियां देकर आप सोशल टीम को सशक्त बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी का लक्ष्य हर विधानसभा में सौ सोशल मीडिया की टीम बनाने का है, ताकि प्रदेश में 7000 सोशल आर्मी की टीम आगामी चुनाव को लेकर काम करें. इसलिए आम आदमी पार्टी Ak7000 अभियान के तहत, जल्द ही पूरे प्रदेश में 7000 लोगों की टीम बनाएगी. इसके लिए हर विधानसभा में 100 लोगों को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा.

आप चलाएगी Ak7000 अभियान

ये भी पढ़ें:हाय रे नियति! कोविड टीका भी जरूरी, बुजुर्गों को नापनी पड़ रही 10 KM की दूरी

आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया को आशुबोध लीड करेंगे. इसके अलावा 13 डिस्ट्रिक्ट में सोशल मीडिया इंचार्ज बनाए गए हैं, जो पार्टी को सशक्त रूप से जनता के बीच जाकर मजबूत कर सकें. इसके साथ ही आप ने 70 विधानसभाओं में भी 70 सोशल मीडिया इंचार्ज बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details