देहरादून: 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारियों में आम आदमी पार्टी जुट गई है. इसी कड़ी में आप ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में सोशल मीडिया टीम की सूची जारी की है. इसके साथ ही आप पार्टी ने प्रदेश में Ak7000 अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जिसके तहत 7000 सोशल आर्मी टीम का गठन किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि आगामी चुनावों को देखते हुए पार्टी ने सोशल मीडिया टीम की सूची जारी की है. सोशल विंग की अलग-अलग जिम्मेदारियां देकर आप सोशल टीम को सशक्त बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी का लक्ष्य हर विधानसभा में सौ सोशल मीडिया की टीम बनाने का है, ताकि प्रदेश में 7000 सोशल आर्मी की टीम आगामी चुनाव को लेकर काम करें. इसलिए आम आदमी पार्टी Ak7000 अभियान के तहत, जल्द ही पूरे प्रदेश में 7000 लोगों की टीम बनाएगी. इसके लिए हर विधानसभा में 100 लोगों को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा.