देहरादून: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपना जनाधार बढ़ाने में जुट गई है. ऐसे में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आम आदमी पार्टी अलग-अलग घोषणा पत्र तैयार करेगी. घोषणा पत्र को तैयार करते समय संबंधित विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ जनहित के मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी चर्चा भी करेगी.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर आनंद का कहना है कि पार्टी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश कर रही है और जनहित के मुद्दों को एकत्रित करेगी. उसी हिसाब से आम आदमी पार्टी प्रदेश की 70 विधानसभा के लिए 70 मेनिफेस्टो जारी करेगी. प्रदेश की हर विधानसभा का अलग-अलग मेनिफेस्टो होगा. आम आदमी पार्टी जनता के सामने मेन्फेस्टो प्रस्तुत करते हुए उन्हें बताएगी कि यदि आम आदमी सत्ता में आएगी तो किस तरह से उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. 2022 की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर सभी विधानसभाओं की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अलग-अलग घोषणा पत्र तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: नन्हें नवीन का कमाल, छोटी सी उम्र में बनाया एजुकेशन ऐप