देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. जिसके बाद राजनीतिक दल एक्शन में आ गये हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी आज यानी सोमवार से वर्चुअली नव परिवर्तन संवाद की शुरूआत करने जा रही है. जिसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वर्चुअली नव परिवर्तन संवाद की शुरूआत करेंगे.
प्रदेश में आम आदमी पार्टी का वर्चुअली नव परिवर्तन संवाद शुरू होने जा रहा है. जिसके तहत 10 से 16 जनवरी तक आप के बड़े नेता जनता से संवाद स्थापित करेंगे. 6 दिनों तक यह नव परिवर्तन संवाद डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि आप डिजिटली संवाद शुरू करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी है, जो कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के आयोजन कर रही है. उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम जनता से जुड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है. जिससे जनता से जुड़कर अपनी बात पहुंचाई जा सकती है.