देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां यात्राओं के जरिए जनता के बीच जाकर संवाद स्थापित करने में जुट गई हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया आज से विजय शंखनाद यात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं. वे कुमाऊं की 4 विधानसभाओं से इस यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक दिनेश मोहनिया का यह दौरा इन चारों विधानसभाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण और अहम रहेगा. दिनेश मोहनिया आज गंगोलीहाट पहुंचेंगे. 26 नवंबर को पिथौरागढ़, 27 नवंबर को लोहाघाट में विजय शंखनाद यात्रा में शामिल होंगे. 28 नंबर को वह चंपावत पहुंचेंगे. इसके साथ ही वे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.