मसूरी:आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उपनल, आशा वर्करों और ग्राम प्रधानों के मानदेय में वृद्धि करने के नाम पर बरगलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 100 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन 100 दिन में धामी सरकार पूरी तरीके से बेकार साबित हुई है.
नवीन पिरसाली ने कहा कि पुष्कर धामी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पूर्व के दो मुख्यमंत्री जीरो वर्क मुख्यमंत्री साबित हुए उसी तरीके से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जीरो वर्क मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं. मात्र घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे हैं लेकिन 100 दिन पर धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आया.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपनल, आशा वर्कर के साथ ग्राम प्रधानों के मानदेय बढ़ाए हैं व ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. उन्होंने कहा कि सरकार कर्ज में डूबी हुई है. प्रदेश के कई ऐसे विभाग हैं जिनको कई महीनों से तनख्वाह और पेंशन नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी चाहे कुछ भी बोलें पर वह हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे हैं.