उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आप ने BKTC घोटाला को लेकर बीजेपी-कांग्रेस को घेरा, दोनों पर लगाए गंभीर आरोप - Aam Aadmi Party targets BJP and Congress

आम आदमी पार्टी ने बदरी केदार समिति में वित्तीय अनियमितता और नर्सिंग भर्ती मामले में घोटाले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर साधा निशाना. उन्होंने कहा दोनों ही पार्टियों घोटाला-घोटाला खेल रही है. इन्हें जनता के सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है.

Aam Aadmi Party targets BJP and Congress
आप ने कांग्रेस बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Jul 8, 2022, 9:15 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष पद पर रहते हुए कई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं. जिसके जवाब में गोदियाल ने अपनी सफाई दी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर जमकर निशाना साधा. वहीं, आप ने भाजपा और कांग्रेस को घोटाला-घोटाला खेलने का आरोप लगाया.

गोदियाल ने कहा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से सभी आरोपों की जांच होनी चाहिए. अभी एक हफ्ते के अंदर जांच के आदेश नहीं हुए तो वह सीएम आवास के बाहर धरना दे देंगे. वही, आम आदमी पार्टी ने इस मामले में दोनों पार्टियों पर निशाना साधा है. आप ने कहा भाजपा और कांग्रेस घोटाला-घोटाला खेल रही हैं. इन्हें जनता के सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है.

आप ने BKTC घोटाला को लेकर बीजेपी-कांग्रेस को घेरा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के मैदानी जिलों में बढ़ा दुग्ध संकट, उत्पादन में चारे की कमी का दिखने लगा असर

आप के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंदर आनंद ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है, लेकिन दोनों को जनता की दिक्कतों से कोई सरोकार नहीं है. इस वक्त प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क मार्ग बंद है, उसके बावजूद पहाड़ की जनता का दुख दर्द बांटने की बजाय भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे की पोल खोल रही है.

उन्होंने कहा कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत पूर्व बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के घोटाले उजागर करने में लगे हुए हैं. वहीं, गणेश गोदियाल भी नर्सिंग भर्ती को लेकर स्वास्थ्य मंत्री पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने मामले में भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि बीकेटीसी में घोटाला हुआ था तो भाजपा सरकार क्यों चुप रही ? वहीं, नर्सिंग भर्ती घोटाले में कांग्रेस ने इसका विरोध क्यों नहीं किया ? इससे प्रतीत होती है कि दोनों ही पार्टियां घोटाला-घोटाला खेलने में मस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details