देहरादून:दिल्ली दौरे पर सीएम धामी ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. दिल्ली में प्रदेश भाजपा कार्यालय में उत्तराखंड (CM Dhami at state BJP office in Delhi) के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने कहा प्रदेश में अब आम आदमी पार्टी का कोई नाम लेने वाला नहीं है. सीएम धामी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. आम आदमी पार्टी ने कहा दिल्ली में आप पर निशाना साधने की बेहतर होता कि सीएम बदहाल चारधाम यात्रा और कर्ज में डूबे राज्य की बात करते.
आप के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा सीएम धामी ने दिल्ली में आप को लेकर एक बयान दिया है जो देवभूमि में भाजपा के लोकतंत्र पर लगातार चोट करने और दूसरी पार्टियों में तोड़फोड़ करने के षड्यंत्र की पुष्टि करता है. आप ने सीएम धामी के बयान की तीखी निंदा करते हुए कहा दिल्ली और पंजाब में आप की सरकारें जनता की अपेक्षा के अनुरूप बेहतर कार्य कर रही हैं. जिसकी बदौलत हिमाचल, हरियाणा में लोग आप से जुड़ रहे हैं. उससे घबराकर मुख्यमंत्री धामी इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.
सीएम धामी के बयान पर 'आप' ने साधा निशाना पढ़ें-केदारनाथ में रोप-वे निर्माण के लिए जल्द होगा टेंडर, दूसरी व्यवस्थाएं भी होंगी दुरुस्त
जोत सिंह बिष्ट ने कहा मुख्यमंत्री को आप की चिंता छोड़ कर पहले चार धाम यात्रा को सुचारू करना चाहिए, क्योंकि सरकार की बदइंतजामी से 20 दिन में करीब 60 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. सरकार यात्रियों को ठहराने और आने-जाने की व्यवस्थाएं करने में नाकाम रही है. इसलिए रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर रही है. आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री धामी पर निशाना साधते हुए कहा दिल्ली में पिछले 5 दिन से उत्तराखंड की एक बेटी सरला रावत लापता है. ऐसे में मुख्यमंत्री को आप की चिंता छोड़ कर पहले दिल्ली पुलिस से सरला रावत को ढूंढने के कहना चाहिए था.
पढ़ें-चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह, 8 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किये दर्शन
उन्होंने कहा सरकार राज्य एक लाख करोड़ से अधिक के कर्ज तले दबा हुआ है. आज राज्य का प्रत्येक नागरिक 66 हजार रुपए का कर्जदार है. इसलिए मुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए. आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के अंदर आगामी कुछ महीनों में 11 हजार बूथों को मजबूत किए जाने का ऐलान भी किया. आप ने दावा किया कि एक साल के भीतर अपने साथियों के साथ और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों में विश्वास रखते हुए पार्टी धरातल पर एक मजबूत नेटवर्क तैयार करेगी.