उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन में देरी पर 'AAP' ने CM तीरथ पर साधा निशाना, कहा- व्यवस्थाओं का अभाव - वैक्सीनेशन पर देरी से 'आप' का सीएम तीरथ पर हमला

उत्तराखंड में 1 मई से 18 से 44 साल के युवाओं को वैक्सीन लगाई जानी थी, लेकिन अभी तक वैक्सीनेशन का काम शुरू नहीं हो पाया है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने सीएम तीरथ पर निशाना साधा है.

dehradun
देहरादून

By

Published : May 5, 2021, 8:45 AM IST

देहरादूनःप्रदेश में 18 से 44 साल के युवाओं के वैक्सीनेशन में हो रही देरी पर आम आदमी पार्टी ने सीएम तीरथ रावत पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि कोविड वैक्सीनेशन में हो रही देरी से उत्तराखंड के करीब 50 लाख युवाओं के जीवन को खतरे में डाला जा रहा है.

वैक्सीनेशन में देरी पर 'AAP' ने CM तीरथ पर साधा निशाना.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि जिस प्रकार से लगातार उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, और इस संक्रमण की औसत मृत्यु दर देश में अधिक है. ऐसे में यहां के युवाओं को 1 मई से वैक्सीनेशन की शुरूआत होनी थी. लेकिन अभी तक उत्तराखंड में 18 से 44 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ेंःरुड़की: निजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 कोरोना मरीजों की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बकायदा 23 अप्रैल को घोषणा करते हुए कहा था कि उत्तराखंड में 1 मई से 18 से 44 साल के युवाओं को वैक्सीन लगेगी. लेकिन आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी वैक्सीनेशन की शुरूआत नहीं हो पाई है.

आप उपाध्यक्ष का कहना है कि सरकार को एक निर्धारित तिथि बतानी चाहिए, क्योंकि प्रदेश का युवा वैक्सीनेशन के लिए दर-दर भटक रहा है. आम आदमी पार्टी ने सीएम तीरथ रावत को कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में ऑक्सीजन,बेड, वेंटिलेटर का अभाव बना हुआ है. जिस कारण कई लोगों की मौत संक्रमण से हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details