मसूरीःउत्तराखंड आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली (Naveen Pirshali) ने बीजेपी-कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. नवीन पिरशाली ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने के काम किया है. 21 साल का उत्तराखंड अभी भी विकास से कोसों दूर है. उन्होंने भाजपा पर तीन-तीन मुख्यमंत्री देने पर सवाल खड़े किए.
रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि 21 साल का प्रदेश अभी भी विकास से कोसों दूर है. भाजपा-कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया है. प्रदेश की जनता में दोनों ही पार्टी के खिलाफ भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लोगों को दिए जाने वाले मूलभूत सुविधाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने जो मुहिम छेड़ी है. आज वह मुहिम राजनीतिक मुद्दा बन गई है. जिससे उत्तराखंड की जनता को आने वाले समय में फायदा मिलेगा.
भाजपा पर निशाना साधते हुए नवीन पिरशाली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बनाए जाने की फैक्ट्री लगा दी है. 2017 में उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर स्थिर सरकार की बात की थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की जनता के द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान किया है. वहीं प्रदेश में तीन मुख्यमंत्री देने पर उन्होंने कहा कि पहले जीरो वर्क मुख्यमंत्री दिया. दूसरा जीरो विजन मुख्यमंत्री दिया गया और तीसरा टाइमपास मुख्यमंत्री देने का काम किया गया है.