देहरादून:चंपावत उपचुनाव के नतीजों पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उत्तराखंड में आप के मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने कहा कि इन नतीजों से पता चल गया है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही पार्टी है.
अमित जोशी ने कहा कि चंपावत उपचुनाव में एक गंभीर चीज देखने को मिली है. तीन पहले जहां जीत-हार को आंकड़ा 5 हजार को था. वहीं, तीन महीने बाद हुए चंपावत उपचुनाव में ये आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है. इससे साफ पता चलता है कि एक व्यक्ति जिसको विधानसभा चुनाव 2022 में जनता ने नकार दिया था, उसे जीरो को हीरो बनाने के लिए भाजपा ने सत्ता, शासन-प्रशासन और धनबल का जमकर इस्तेमाल किया है.
पढ़ें-चंपावत उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से भावुक हुए CM धामी, कहा- आज मां की बात हो गई सच
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी मातृ शक्ति का अपमान करते हुए अपने प्रत्याशी को अलग-थलग छोड़ दिया और बीजेपी को वॉकओवर दे दिया. यह अपने आप में इस बात को दर्शाता है कि राज्य में भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही पार्टी है. बता दें कि चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 50 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीते है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई है.
आम आदमी पार्टी ने किया संगठन का विस्तार: आम आदमी पार्टी ने आज संगठन का विस्तार करते हुए 3 मीडिया इंचार्ज समेत 7 प्रवक्ताओं और 14 मीडिया पेनलिस्टों को जिम्मेदारियां सौंपी. अमित जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली के अनुमोदन के बाद यह घोषणा की गई है.
उन्होंने बताया कि आप ने गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र से रविंद्र सिंह आनंद व देवेंद्र सिंह कोटलिया को मीडिया इंचार्ज नियुक्त किया है. इसके अलावा राजू मौर्य, हेमा भंडारी, एडवोकेट महक सिंह सैनी, प्रदीप दुमका और अखिलेश टम्टा के अलावा संगीता शर्मा व पुष्पा चौहान को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है. इसके अलावा पार्टी ने आज 14 मीडिया पेनलिस्टों को जिम्मेदारियां दी है.