देहरादून:आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में पार्टी की कमान दीपक बाली को सौंपी है. आम आदमी पार्टी आने वाले नगर निगम और नगर पालिका के सभी चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ने जा रही है. वहीं, चंपावत उपचुनाव को लेकर दीपक बाली का कहना है कि प्रदेश के सभी नेताओं के साथ मंथन के बाद ही उपचुनाव को लेकर निर्णय लिए जाएगा.
देहरादून: चंपावत उपचुनाव को लेकर AAP ने शुरू की तैयारी, दीपक बाली ने कही ये बात - CM Pushkar Singh Dhami
आम आदमी पार्टी आने वाले नगर निगम और नगर पालिका के सभी चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ने जा रही है. पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली का कहना है कि प्रदेश के सभी नेताओं के साथ मंथन के बाद ही चंपावत उपचुनाव को लेकर निर्णय लिए जाएगा. तो वहीं, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है.
वहीं, चंपावत उपचुनाव को लेकर AAP के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई है. अब बाद कार्यकारणी का गठन होगा. इसके बाद चंपावत उपचुनाव को लेकर निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही बढ़ती महंगाई और बिजली कटौती जैसे मुद्दों को लेकर आप मोहनिया ने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा है.
दिनेश मोहनिया ने कहा है कि जिस प्रकार बीजेपी को दूसरी बार जनता ने मौका दिया लेकिन काम के नाम पर भाजपा ने पिछले 5 सालों में जनता को कुछ नहीं दिया है. उन्होंने इसे अक्षम सरकार का एक्सटेंशन बताया है. दिनेश मोहनिया ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के बीच बीजेपी लोगों को धर्म का नशा दे रही है. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी ही उनके जीवन से जुड़े मुद्दे हैं.