उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल से AAP की विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण, दिल्ली के खाद्य मंत्री भी पहुंच रहे देवभूमि - दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन का उत्तराखंड दौरा

आम आदमी पार्टी की विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण कल से शुरू होने जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली के खाद्य एवं सुरक्षा मंत्री इमरान हुसैन भी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 1, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 8:24 PM IST

देहरादूनःविधानसभा चुनाव नजदीक आते ही तमाम राजनीतिक पार्टियां यात्राओं के जरिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कल यानि 2 दिसंबर से आम आदमी पार्टी की विजय शंखनाद रैली का दूसरा चरण आरंभ होने जा रहा है.

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के खाद्य एवं सुरक्षा मंत्री इमरान हुसैन भी अपने दो दिवसीय दौरे पर 2 दिसंबर को उत्तराखंड पहुंचे रहे हैं. इमरान हुसैन 4 विधानसभाओं में जनसभाएं करेंगे. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि यह दोनों ही कार्यक्रम 2 दिसंबर से शुरू होने जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण 2 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. पार्टी की ओर से इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस यात्रा के तहत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया अपने चार दिवसीय दौरे पर कुमाऊं और गढ़वाल की 8 विधानसभाओं में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः जनेऊ बना राजनीतिक बहस का मुद्दा, सीएम धामी और हरीश रावत आमने-सामने

आप प्रवक्ता का कहना है कि 2 दिसंबर को प्रदेश प्रभारी रामनगर पहुंचेंगे और कालाढूंगी विधानसभा में विजय शंखनाद यात्रा में शामिल होंगे. इसके यह यात्रा लालकुआं विधानसभा पहुंचेगी. इसके बाद 3 दिसंबर को यात्रा रानीखेत पहुंचेगी. रानीखेत से सोमेश्वर विधानसभा में विजय शंखनाद यात्रा में आप प्रभारी भी शामिल होंगे. जबकि 4 दिसंबर को यात्रा द्वाराहाट और सल्ट विधानसभा में निकलेगी. इसके बाद 5 दिसंबर को यह यात्रा गढ़वाल मंडल के विकास नगर विधानसभा में निकाली जाएगी.

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन का कार्यक्रमःइमरान हुसैन 2 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचेंगे और जनता को संबोधित करेंगे. उसके बाद जसपुर विधानसभा जाएंगे और जनता को संबोधित करेंगे. इसके बाद 3 दिसंबर को वह गढ़वाल मंडल के पिरान कलियर विधानसभा पहुंचेंगे और वहां एक जनसभा में हिस्सा लेंगे. इसी दिन शाम को मंगलौर विधानसभा पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये रहेगा शेड्यूल:2 दिसंबर को सवेरे 10:30 बजे रामनगर में कार्यालय का उद्घाटन होने के बाद 11:00 बजे कालाढूंगी में विजय शंखनाद यात्रा निकाली जाएगी, जबकि 3:00 बजे दोपहर में लाल कुआं विधानसभा में यात्रा निकलेगी. इसके अलावा 3 दिसंबर को 11:00 बजे रानीखेत विधानसभा में आम आदमी पार्टी की विजय शंखनाद यात्रा निकलेगी, जो कि 3:00 बजे सोमेश्वर विधानसभा में यात्रा निकाली जाएगी. वहीं, 4 दिसंबर को 11:00 द्वाराहाट से विजय शंखनाद यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद इसी दिन दोपहर 3:00 बजे सल्ट विधानसभा में की यात्रा निकलेगी. वहीं, 5 दिसंबर को विकासनगर में आम आदमी पार्टी की विजय शंखनाद यात्रा का आगाज होने जा रहा है.

Last Updated : Dec 1, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details