देहरादून/श्रीनगर/हल्द्वानी:प्रदेश की बीजेपी सरकार पर बेरोजगारों को छलने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेशभर में जगह-जगह प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में मंत्री रेखा आर्य का पुतला दहन करते हुए इस्तीफे की मांग की है. आप का कहना है कि रोजगार देने के नाम पर आउटसोर्सिंग कंपनियां भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी सरकार के शासनकाल में अवैध वसूली कर रही हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर आनंद का कहना है कि उत्तराखंड के युवा इस उम्मीद के साथ कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि उन्हें रोजगार मिले. लेकिन सरकार उन्हें रोजगार देने की बजाय अपने चहेतों को नौकरी दिलवा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगारों के साथ कुठाराघात कर रही है. यही कारण है कि उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 23 प्रतिशत पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर रिश्वतखोरी की जा रही है, उससे जीरो टॉलरेंस की पोल खुल गई है.
आप के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट का कहना है कि कर्नल अजय कोठियाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं कि कैसे प्रदेश में आउटसोर्सिंग कंपनियां बेरोजगारों को छल रही हैं. उन्होंने कहा कि बिना जांच पड़ताल के इस कंपनी ने कर्नल कोठियाल से 25 हजार रुपए लेकर उन्हें नौकरी दे दी. संजय भट्ट ने आरोप लगाया कि सरकार की मिलीभगत से बाहरी प्रदेशों की आउटसोर्सिंग कंपनियां प्रदेश में अवैध वसूली कर रही हैं.
पढ़ें- घूस देकर कर्नल कोठियाल बने चौकीदार! ज्वाइनिंग करने पहुंचे उत्तराखंड सचिवालय