देहरादून: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 5703 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लगातार संक्रमितों की बढ़ रही संख्या के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का आरोप लगाया है.
प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस महामारी में राज्य सरकार 724 वेंटिलेटर की व्यवस्था के सहारे कोविड की जंग लड़ रही है. कोरोना की दर को देखते हुए यह व्यवस्थाएं नाकाफी हैं. प्रदेश में रोजाना 5 हजार से अधिक केस आ रहे हैं और मरने वालों की तादाद भी बढ़ रही है, लेकिन सरकार के पास अस्पतालों में बेड और वेंटीलेटर की उचित व्यवस्था नहीं है.
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में फुल टाइम स्वास्थ्य मंत्री की मांग उठाते हुए कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री तीरथ रावत के पास स्वास्थ्य मंत्रालय है, मगर संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए एक अलग स्वास्थ्य मंत्री का होना जरूरी है. सरकारी आंकड़े जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं.