उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, फुल टाइम स्वास्थ्य मंत्री की जरूरत: AAP - State Spokesperson Naveen Pirshali

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर आम आदमी पार्टी ने तीरथ सरकार को आड़े हाथों लिया है. प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने राज्य सरकार पर प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पिरसाली ने प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने की मांग की है.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News

By

Published : Apr 27, 2021, 10:29 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 5703 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लगातार संक्रमितों की बढ़ रही संख्या के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का आरोप लगाया है.

प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस महामारी में राज्य सरकार 724 वेंटिलेटर की व्यवस्था के सहारे कोविड की जंग लड़ रही है. कोरोना की दर को देखते हुए यह व्यवस्थाएं नाकाफी हैं. प्रदेश में रोजाना 5 हजार से अधिक केस आ रहे हैं और मरने वालों की तादाद भी बढ़ रही है, लेकिन सरकार के पास अस्पतालों में बेड और वेंटीलेटर की उचित व्यवस्था नहीं है.

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में फुल टाइम स्वास्थ्य मंत्री की मांग उठाते हुए कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री तीरथ रावत के पास स्वास्थ्य मंत्रालय है, मगर संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए एक अलग स्वास्थ्य मंत्री का होना जरूरी है. सरकारी आंकड़े जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं.

सरकार को दावों की खुल रही पोल- आप

सरकार के दावों की मानें तो राज्य में इलाज के लिए 38 कोविड अस्पताल और 415 कोविड केयर सेंटर हैं. जहां लगभग 31 हजार आइसोलेशन बेड हैं. वहीं, कुल ऑक्सीजन बेड की क्षमता भी 3317 है. इनमें से 555 बेड पर कोरोना संक्रमित भर्ती हैं. सरकार का दावा है कि कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए 724 वेंटिलेटर प्रदेश में उपलब्ध हैं. लेकिन राज्य के हालात इसके ठीक उलट हैं. लोगों को इन सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है.

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान सकुशल संपन्न, PM की अपील का दिखा असर

आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर सरकार ने संक्रमण की रोकथाम नहीं की, तो हालत इससे और ज्यादा खराब होने जा रहे हैं. ऐसे में सरकार को फौरन बेहतर इंतजाम करने चाहिए. आम आदमी पार्टी ने सरकार से जल्द ही इंजेक्शन, ऑक्सीजन के साथ-साथ वेंटिलेटर जैसे उपकरणों को आयात किए जाने की मांग की है, ताकि जनता को इस महामारी से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details