देहरादून: अपने दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का वादा किया था. इसी दिशा में आम आदमी पार्टी ने लोगों को अभियान से जुड़ने के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की थी. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि बीते 4 दिनों में इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए करीब 25000 से अधिक लोग 'आप' से जुड़े हैं. इसके साथ ही आप ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दिशा में सेल्फी विद टेंपल अभियान की शुरुआत की है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाए जाने को लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कुछ सुझाव मांगे थे. इसका समर्थन करने के लिए आग्रह किया था. इसके बाद जनता का आम आदमी पार्टी को भारी समर्थन मिल रहा है. उन्होंने बताया बीते 4 दिनों में इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए 25 हजार से ज्यादा लोग हमसे जुड़ चुके हैं. 22976 सुझाव जनता ने हमसे शेयर किए हैं. महत्वपूर्ण सुझावों पर अमल करते हुए सेल्फी विद टेंपल अभियान की शुरुआत की जा रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं! हरीश रावत-गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह पहुंचे दिल्ली