उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैक्सीन संकट पर 'आप' का बीजेपी के खिलाफ डिजिटल अभियान तेज

प्रदेश में वैक्सीन की कमी के कारण आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार और तीरथ सरकार के खिलाफ डिजिटल अभियान की शुरूआत की.

By

Published : May 20, 2021, 11:32 AM IST

dehradun
देहरादून

देहरादूनःकोरोना संक्रमण काल में वैक्सीन की कमी को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र और तीरथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने लचर स्वास्थ्य सुविधा और कोरोना वैक्सीन के संकट को मुद्दा बनाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ डिजिटल अभियान शुरू किया है.

आम आदमी पार्टी ने 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी'? नारे के बीच अपनी डिजिटल अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में रहकर पोस्टर हाथों में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब तक उत्तराखंड के सभी लोगों को वैक्सीन नहीं मिल जाती, तब तक आम आदमी पार्टी की यह मुहिम जारी रहेगी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी लागू हो योजनाएं: आप

आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच सरकार की नाकामियों के कारण वैक्सीनेशन अभियान लड़खड़ा गया है. ऐसे में सरकार के नकारेपन को उजागर करने के लिए पार्टी ने इस डिजिटल अभियान की शुरूआत की है, जिसके जरिए तीरथ सरकार की विफलताओं को सबके सामने लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सरकार की लापरवाही के चलते 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के सामने वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details