देहरादूनःकोरोना संक्रमण काल में वैक्सीन की कमी को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र और तीरथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने लचर स्वास्थ्य सुविधा और कोरोना वैक्सीन के संकट को मुद्दा बनाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ डिजिटल अभियान शुरू किया है.
आम आदमी पार्टी ने 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी'? नारे के बीच अपनी डिजिटल अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में रहकर पोस्टर हाथों में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब तक उत्तराखंड के सभी लोगों को वैक्सीन नहीं मिल जाती, तब तक आम आदमी पार्टी की यह मुहिम जारी रहेगी.