देहरादून: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में तमाम राजनीतिक पार्टियां और जन संगठन आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने मरीजों के लिए ऑटो एंबुलेंस की शुरूआत की है. ये सेवा जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी.
आप के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच कर्नल अजय कोठियाल ने सभी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. देहरादून की जनता जरूरत पड़ने पर मोबाइल नंबर 88000 26071 पर कॉल करके ऑटो एंबुलेंस की सेवाएं ले सकती हैं. इन सभी एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा अन्य जरूरी उपकरण भी मौजूद होंगे. आप की तरफ से 11ऑटो एम्बुलेंस शुरू किए गए हैं जो विभिन्न विधानसभाओं में जाकर गरीब और असहाय लोगों को अस्पताल पहुंचाएगी.