देहरादून/काशीपुर/सतपुली:विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि साल 2022 में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चुनावी घमासान होने जा रहा है. साथ ही इस चुनाव में कांग्रेस रेस से बाहर है.
देहरादून में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को डूबता जहाज करार दिया है. सर्कुलर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए प्रदेश प्रवक्ता रविंदर आनंद का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक डूबता जहाज है और कांग्रेस के लोग इस जहाज को डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
आप के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर आनंद का कहना है कि साल 2022 में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चुनावी घमासान होने जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस कोई विकल्प के तौर पर नहीं है, जिस प्रकार से जनता कांग्रेस को नकार रही है, ऊपर से वरिष्ठ नेताओं की आपसी कलह ने कांग्रेस को प्रदेश में किसी भी विकल्प में नहीं रहने दिया है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के पास आपसी लड़ाई के अलावा कोई विकल्प और मुद्दा नहीं बचा है.
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने आपसी मनमुटाव में पार्टी को रसातल तक पहुंचाने का काम किया है. रविंदर आनंद ने पूर्व सीएम हरीश रावत के उस बयान को भी हास्यास्पद बताया है, जिसमें उन्होंने प्रदेशवासियों को बिजली पानी मुफ्त दिए जाने की बात कही है.
कांग्रेसी नेताओं के बीच चल रही नूरा कुश्ती- मयंक शर्मा
काशीपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का मुकाबला बीजेपी से है. इस चुनाव में कांग्रेस कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में डूबता जहाज बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस के जहाज को डुबाने में लगे हैं.
आप प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा का कहना है कि आम आदमी पार्टी के 2022 में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद कांग्रेस सकते में है. समय-समय पर कांग्रेस के नेताओं की आपसी बयानबाजी कांग्रेस की हताशा और निराशा को दिखाता है, जिसे जनता अच्छी तरह जान चुकी है. इस नूराकुश्ती के बाद जनता भी समझ चुकी है कि कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बंटी हुई है.
पढ़ें- उधमसिंह नगर को विकास की सौगात, CM ने 43 योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
जातिवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रही आम आदमी पार्टी- दिनेश मोहनिया
पौड़ी जनपद के सतपुली में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिनेश मोहनिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी जातिवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति से ऊपर उठकर आमजन के हितों की रक्षा के लिए कार्य करती है. इसके साथ ही साल 2022 में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई, तो शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में कार्य करेगी.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया कहा कि 2022 के चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी जोर-शोर से हिस्सा लेने जा रही है. उसी के तहत संगठन को आगे बढ़ाया जा रहा है जन जागरण अभियान चलाए जा रहे हैं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य कर रहे हैं. उनकी कोशिश रहेगी कि हर बूथ पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें, जिससे कि पार्टी की नीतियां और पार्टी के कार्यक्रम प्रत्येक गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचे सके. वर्तमान में प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं, पूरे प्रदेश भर में दो हजार से भी अधिक बूथ प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जा चुकी है.