देहरादून: भारतीय जनता पार्टी का मेनिफेस्टो जारी होने पर आम आदमी पार्टी ने कटाक्ष किया है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने देवस्थानम बोर्ड के नाम पर उत्तराखंड के मंदिरों पर कब्जा करना चाहा, वह आज मंदिरों की बात कर प्रदेश की जनता को बरगला रहे हैं. लेकिन आज उत्तराखंड की जनता सब समझ चुकी है और भाजपा के कुशासन को जनता जवाब देगी.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है, वह मात्र जुमला है. भाजपा सरकार मात्र जुमलों पर ही सरकार चलाती रही है. भाजपा ने उन वादों की बात अपने घोषणा पत्र में नहीं की है. जिन मुद्दों की बात होनी चाहिए थी. भाजपा ने एक बार फिर जनता को बरगलाने के लिए जुमलों की फौज खड़ी की है.