उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP प्रभारी ने मेनिफेस्टो को लेकर भाजपा को घेरा, कहा- कुशासन का जनता देगी जवाब - Uttarakhand BJP Manifesto

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने भाजपा के मेनिफेस्टो को लेकर हमला बोला है. उन्होंने देवस्थानम बोर्ड के बहाने भाजपा को घेरने की कोशिश की.

Aam Aadmi Party's state in-charge Dinesh Mohania
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया.

By

Published : Feb 10, 2022, 10:16 AM IST

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी का मेनिफेस्टो जारी होने पर आम आदमी पार्टी ने कटाक्ष किया है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने देवस्थानम बोर्ड के नाम पर उत्तराखंड के मंदिरों पर कब्जा करना चाहा, वह आज मंदिरों की बात कर प्रदेश की जनता को बरगला रहे हैं. लेकिन आज उत्तराखंड की जनता सब समझ चुकी है और भाजपा के कुशासन को जनता जवाब देगी.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है, वह मात्र जुमला है. भाजपा सरकार मात्र जुमलों पर ही सरकार चलाती रही है. भाजपा ने उन वादों की बात अपने घोषणा पत्र में नहीं की है. जिन मुद्दों की बात होनी चाहिए थी. भाजपा ने एक बार फिर जनता को बरगलाने के लिए जुमलों की फौज खड़ी की है.

पढ़ें-कांग्रेस vs बीजेपी का घोषणा पत्र, किसके वादों पर जनता करेगी भरोसा ?

जबकि भाजपा को प्रदेश के हित में जनसामान्य के मुद्दों को रखना चाहिए था. आप के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में जिन गारंटी की बात की है, भाजपा ने उनको कॉपी करने की कोशिश की है. जबकि भाजपा के अपने कोई भी जन सामान्य के मुद्दे घोषणा पत्र में नहीं दिखे. इसलिए अब उत्तराखंड की जनता भाजपा के 5 वर्ष के कुशासन का जवाब इस चुनाव में देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details