उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में वादों-दावों की राजनीति पर लगेगा विराम! 'गारंटी' से गरमाई पॉलिटिक्स - Free electricity promise in Uttarakhand politics

चुनावी साल में देवभूमि में एक नई तरह की राजनीति देखने को मिल रही है. यहां जहां पहले बीजेपी ने 100 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा किया, तो वहीं, हरीश रावत ने जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही. आम आदमी पार्टी ने इनसे एक कद आगे निकलते हुए 100 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही गारंटी कार्ड देने की बात कही.

aam-aadmi-party-has-started-the-politics-of-guarantee-card-in-uttarakhand
'गारंटी' से गरमाई पॉलिटिक्स

By

Published : Jul 14, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 10:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में वादों और घोषणाओं से ऊब चुकी जनता के लिए आम आदमी पार्टी राजनीति में एक नया शब्द लेकर आई है. आम आदमी पार्टी ने अब उत्तराखंड में गारंटी की राजनीति करने का नया कार्ड खेला है. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली में इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश में इसकी शुरुआत कर दी है.

चुनावी सीजन आते ही राजनीतिक दलों और राजनेताओं की तरफ से घोषणाओं और वादों की बाढ़ सी लग जाती है. इन हालातों में उत्तराखंड की जनता चुनावी माहौल में ऐसे वादों पर ज्यादा भरोसा नहीं करती. शायद यही कारण है कि अब आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में गारंटी की योजना शुरू की है.

'गारंटी' से गरमाई पॉलिटिक्स

पढ़ें-हरक का नया दांव, दोबारा सत्ता में आए तो सबको फ्री मिलेगी बिजली

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने हाल ही में 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी दी है. पार्टी का कहना है कि हर परिवार तक गारंटी कार्ड पहुंचाया जाएगा. सरकार आने पर लोग गारंटी कार्ड को दिखाकर फ्री बिजली की मांग कर सकेंगे. उधर, आम आदमी पार्टी के इस राजनीतिक पैतरे का फिलहाल भाजपा और कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं दिखाई दे रहा है.

पढ़ें-IMA ने CM धामी को लिखा पत्र, कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग

आम आदमी पार्टी के नेता कहते हैं कि आने वाले दिनों में पार्टी पेंशन से लेकर दूसरी तमाम योजनाओं और मूलभूत सुविधाओं की गारंटी देने जा रही है. यह गारंटी इस बात का सबूत है कि आम आदमी पार्टी सरकार आने पर यह सभी योजनाएं लागू करेगी.

पढ़ें-कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए

वहीं, इस पर भाजपा का कहना है आम आदमी पार्टी यदि उत्तराखंड में फ्री योजनाओं के इतने ही पक्ष में हैं तो दिल्ली में क्यों लोगों को सभी चीजें नहीं दी जा रही हैं? उन्होंने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठ की गारंटी लेकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड की जनता पढ़ी लिखी है. यहां की जनता ऐसे झूठे वादों में नहीं फंसने वाली है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details