देहरादून: उत्तराखंड में वादों और घोषणाओं से ऊब चुकी जनता के लिए आम आदमी पार्टी राजनीति में एक नया शब्द लेकर आई है. आम आदमी पार्टी ने अब उत्तराखंड में गारंटी की राजनीति करने का नया कार्ड खेला है. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली में इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश में इसकी शुरुआत कर दी है.
चुनावी सीजन आते ही राजनीतिक दलों और राजनेताओं की तरफ से घोषणाओं और वादों की बाढ़ सी लग जाती है. इन हालातों में उत्तराखंड की जनता चुनावी माहौल में ऐसे वादों पर ज्यादा भरोसा नहीं करती. शायद यही कारण है कि अब आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में गारंटी की योजना शुरू की है.
पढ़ें-हरक का नया दांव, दोबारा सत्ता में आए तो सबको फ्री मिलेगी बिजली
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने हाल ही में 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी दी है. पार्टी का कहना है कि हर परिवार तक गारंटी कार्ड पहुंचाया जाएगा. सरकार आने पर लोग गारंटी कार्ड को दिखाकर फ्री बिजली की मांग कर सकेंगे. उधर, आम आदमी पार्टी के इस राजनीतिक पैतरे का फिलहाल भाजपा और कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं दिखाई दे रहा है.